सफ़र मंजिल तलक का — नहीं आसान होगा,
बन मुश्किल खड़ा आंधी — कहीं तूफ़ान होगा !
कभी महसूस करोगे अगन है दिल में तुम्हारे,
होगा ऐसा भी कभी — जलता मकान होगा !
नदी तो तैर लोगे तुम समंदर कैसे लांघोगे,
लहरों के सीने में भरा — बड़ा उफान होगा !
सहारे औरों के भला दूर कितना चल लोगे,
भरोसा खुद पर कर लो तुम — तेरा एहसान होगा !
मिलेंगे बहुत तुम्हे राहों में जो थक कर बैठ गए हें,
उलटे पांव का भी पथ पर — कई निशान होगा !
गुजरी होगी क्या उन पर जो तोड़ गए दम राहों में,
हुआ साथ उनके ही दफ़न — उनका अरमान होगा !
दो मजबूती इरादों को बुलंदी साहस को अपने,
मशक्कत-मेहनत भरा जीवन — जरा वीरान होगा !
निकास खुद के सामर्थ्य से नहीं संभव सभी से,
निकस कर देखो तुम न्यारा – तेरा उड़ान होगा !
बेकार न होगा प्रयास किया गया किसी मकसद से,
सफल आज न कल जरूर — तेरा बलिदान होगा !
सफ़र मंजिल तलक का नहीं आसान होगा
बन मुश्किल खड़ा आंधी कहीं तूफ़ान होगा !
Image Source: Pixabay
Kamlesh Kumar
Latest posts by Kamlesh Kumar (see all)
- सफ़र मंजिल का - January 18, 2025
- बच्चे भारत माँ के वीर जवानों के - January 18, 2025
- आज़ादी - January 18, 2025