योगी आदित्यनाथ के बारे में कुछ बातें जिनसे आप अनजान हैं

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत ने यह सिद्ध किया कि धार्मिक तुष्टिकरण की राजनीति अब नहीं चलेगी, योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना इसी लहर का परिणाम है।

मीडिया उनके बारे में कुछ भी कहे, आम जनता और सभी धर्मों के लोग उन्हें चाहते है और वह भी सबसे समान व्यवहार करते हैं। जो लोग उन्हें मुस्लिम विरोधी कहते हैं वह नीचे दिया मुस्लिम भाई का यह कथन जरूर पढ़े:

कुछ तथ्य योगी आदित्यनाथ के बारे में:

  • जन्म नाम: अजय सिंह बिष्ट
  • जन्म: 5 जून 1972, पंचूर गाँव, यमकेश्वर तहसील, पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड 
  • स्कूल: गजा स्कूल, टिहरी, उत्तराखण्ड
  • इंटरमीडिएट:  श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज, ऋषिकेश
  • ग्रेजुएशन (गणित में बीएससी): हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर
  • खेल में रुचि: बैडमिंटन और तैराकी।

कुछ तथ्य जो यह सिद्ध करते हैं की वह सभी के नेता हैं न की किसी धर्म विशेष के:

योगी आदित्यनाथ ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए छात्रावास बनवाये है। वह दो दर्जन से अधिक शैक्षिक संस्थान चला रहे हैं। धार्मिक और सामाजिक सम्मेलनों के जरिए बुराइयों के खिलाफ जन-जागृति के लिए वह काम करते है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में उनका महतवपूर्ण योगदान हैं।

राम मंदिर आंदोलन के समय वह गोरखनाथ पीठ के महंत अवैद्यनाथ के संपर्क में आये और उनके शिष्य बन गए।

योगी आदित्यनाथ को बागवानी करना पसंद हैं। पशुओ के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है। गोरखपुर मंदिर की गौशाला में १५० से भी अधिक गाय है। और इसके अतिरिक्त भी कई पशु उनके प्रिय है।

Facebook Comments Box
The following two tabs change content below.

Yogaditya Singh Rawal

National level competitive bodybuilder, Mr. India 2016 (Federation Cup Bodybuilding), Certified Fitness Trainer (ISSA-USA), Performance Nutrition Consultant, Diet Consultant, Writer, and Practitioner of Ancient Indian Battlefield Art 'Sanatan Shastra Vidya'. He runs a gym (Total Training Terminal) in East Delhi.

About the Author

Yogaditya Singh Rawal
National level competitive bodybuilder, Mr. India 2016 (Federation Cup Bodybuilding), Certified Fitness Trainer (ISSA-USA), Performance Nutrition Consultant, Diet Consultant, Writer, and Practitioner of Ancient Indian Battlefield Art 'Sanatan Shastra Vidya'. He runs a gym (Total Training Terminal) in East Delhi.
error: Content is protected !!
Loading...

Contact Us