सेना की सख्त कार्रवाई; उनके नज़र में यह है १२ बड़े आतंकवादी

आतंकवाद एक गंभीर रोग है जिसका जड़ से इलाज़ व उखाड़ फेकना हर देश के लिए जरूरी है। भारत बहुत समय से आतंकवाद का शिकार हो रहा है। इंटेलिगन्स सोर्सेज और सेना के अनुसार १२ खूंखार आतंकवादी कश्मीर में मौजूद हैं जो देश को नुकसान पहुंचा सकते है। ये सभी आतंकवादी स्थानीय हैं; इनमे से दो पाकिस्तानी है।

 

भारतीय आर्मी चीफ बिपिन रावत के अनुसार जम्मू कश्मीर में युवाओ को गुमराह किया जा रहा है और कहा की आतंकियों की मदद करने वाले भी ‘आतंकी’ हैं। उनके नेतृत्य में अब सेना सख्त कार्रवाई करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। बिपिन रावत ने आतंकवाद निरोधक अभियानों में लगातार प्रयास के लिए मेजर लीतुल गोगोई को समर्थन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। लीतुल गोगोई ने कश्मीरी युवको को भड़काने वाला एक युवक लीडर को अपनी जीप से बांधकर पत्थरबाजों को करारा जवाब दिया था।

 

हाल ही में सेना ने १० आतंकवादी कश्मीर घाटी में एक बड़ा ऑपरेशन में मार गिराए। इन में से एक हिजबुल मुजाहिदीन का घाटी प्रमुख सब्जार भी था। सेना की नजर १२ बड़े आतंकवादियों पर पड़ चुकी है जिनकी लिस्ट जारी की है।

 

सेना के लिस्ट में १२ आतंकवादियों के नाम:
१. अलताफ अहमद डार
हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, कुलगाम का रहने वाला जो २००६ में इस आतंकवादी संगठन से जुड़ गया था।
२. बशीर अहमद वानी
लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, अनंनतनाग का रहने वाला जो २०१५ से ही आतंकी वारदातों में शामिल है।
३. अबु दुजाना
हाफिज ग्रुप का डिविजन कमांडर, पाकिस्तान का रहने वाला जो २०१४ में इस आतंकवादी संगठन से जुड़ गया था।
४. सद्दाम
हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, शोपियां का रहने वाला जो बुरहान वानी ग्रुप से भी ताल्लुक रखता है और २०१५ के पहले से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है।
५. वसीम अहमद
बुरहान ग्रुप का एलईटी कमांडर, शोपियां का रहने वाला जो २०१४ से ही आतंकी वारदातों में शामिल है।
६. जाकिर रशीद बट्ट
हिजबुल मुजाहिदीन के डिविजन कमांडर, अनंनतनाग का रहने वाला जो २०१३ से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय है।
७. मोहम्मद यासीन
हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, बड़गाम का रहने वाला जो २०१५ से आतंकवादी वारदातों में शामिल है।
८. अबु हमस
जैसे मोहम्मद का डिविजन कमांडर, पाकिस्तान का रहने वाला जो २०१६ से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है।
९. शौकत अहमद
टाक एलईटी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, पुलवामा का रहने वाला जो २०११ से आतंकवादी वारदातों में शामिल है।
१० रियाज अहमद
हिजबुल मुजाहिदीन का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, अवंतीपुरा का रहने वाला जो २०१२ से आतंकी दहशत फैला रहा है।
११. जुनैद अहमद मट्टू
एलईटी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर, कुलगाम का रहने वाला जो २०१५ से लगातार आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय है।
१२ जीनत उल इस्लाम उर्फ अलकामा
लश्कर आतंकी, शोपियां का रहने वाला है।

 

Featured image source: The Wire.

Facebook Comments Box
The following two tabs change content below.
Manoshi Sinha is a writer, history researcher, avid heritage traveler; Author of 8 books including 'The Eighth Avatar', 'Blue Vanquisher', 'Saffron Swords'.
error: Content is protected !!
Loading...

Contact Us